भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा नंबर वन टू-व्हीलर बनकर उभरा है। फेस्टिव सीजन में होंडा एक्टिवा ने वित्त वर्ष 2019-20 के पहली छमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर बना है। यहां हम आपको होंडा एक्टिवा के बारे में बता रहे हैं।
2019-20 की पहली छमाही में होंडा एक्टिवा भारत में बिकने वाला नंबर वन टू-व्हीलर बना है, जिसकी अप्रैल से सितंबर के बीच 1.4 मिलियन यूनिट्स बिकी हैं। होंडा एक्टिवा 5जी जून 2019 की शुरुआत से ही ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रहा है। होंडा ने स्टाइलिश स्कूटर होंडा एक्टिवा को 2001 में लॉन्च किया, जिसके बाद से भारत में गियर रहित स्कूटर्स की नई रेंज की शुरुआत हो गई। शुरुआत से ही एक्टिवा ग्राहकों को ज्यादा कंफर्ट, स्टाइलिश लुक और हाइटेक फीचर्स की बदौलत पसंद आया है।
होंडा एक्टिवा (Honda Activa)
इंजन और पावर की बात की जाए तो Honda Activa में 109.2cc का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 8 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट के ऑप्शन में आने वाले इस स्कूटर में फीचर्स बेहतरीन हैं। कीमत की बात की जाए तो Activa 5G की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 55311 रुपये है।
इंजन और पावर 125 (Honda Activa 125)
इंजन और पावर की बात की जाए तो Honda Activa 125 में 124 cc का Fan Cooled, 4 स्ट्रॉक, SI इंजन दिया गया है जो कि 6500 पर 6.10 kW की पावर और 5000 rpm पर 10.3 Nm जनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Activa 125 में फ्रंट में 190mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात करें तो Activa 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 3 स्टेप एडजेस्टेबल स्प्रिंग लोडिड हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिए गए हैं। कीमत की बात करें तो Honda Activa 125 की एक्स शोरूम कीमत 67490 रुपये से लेकर 74490 रुपये है।