सोशल मीडिया पर एक कार का अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कार के बीचोंबीच से एक झाड़ निकला हुआ नजर आ रहा है। यूजर्स पूछ रहे हैं कि कार झाड़ में घुसी है या झाड़ कार में घुसा है। जानिए इस वायरल पोस्ट की सच्चाई।
क्या वायरल
- फेसबुक यूजर ने शरद गुप्ता ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि 'कार झाड़ में घुसी है, या झाड़ कार में घुसा है'
- पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो वास्तविक नहीं बल्कि आर्ट वर्क का कमाल है।
- कीवर्ड्स सर्च से पता चला कि यह आर्ट वर्क फ्रांस का ही है। Ouest France की रिपोर्ट के मुताबिक, यह आर्टवर्क एक स्थानीय थियेटर ग्रुप रॉयल डे लक्स द्वारा किया गया।
- इसे पश्चिमी फ्रांस के नांतेस शहर के बाहरी इलाके में रखा गया है।
- इसे रॉयल डे लक्स द्वारा अपने ऑफिशियल पेज पर भी शेयर किया गया है।
- पड़ताल से स्पष्ट होता है कि सोशल मीडिया का यह दावा गलत है कि, झाड़ पेड़ के बीच में से निकल गया, जबकि यह एक आर्ट वर्क है, जो फ्रांस में बनाया गया है।