कैंसर पेशेंट और बाबा रामदेव की पुरानी तस्वीर फिर गलत जानकारी के साथ वायरल

बाबा रामदेव की एक महिला के साथ फोटो सोशल मीडिया में वायरल की जा रही है। इसमें बाबा रामदेव को बाबा कामदेव बताया जा रहा है। दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप के एक पाठक ने हमें यह फोटो सत्यता की जांच के लिए भेजी। पड़ताल में पता चला कि, फोटो में जो महिला नजर आ रही है, वो कैंसर पेशेंट है और सोशल मीडिया की जानकारी भ्रामक है। खुद बाबा रामदेव ने भी ट्वीट के जरिए पुष्टि करते हुए बताया था कि कैंसर पेशेंट की फोटो को इस तरह प्रचारित किया जाना निराशाजनक है। 


क्या वायरल



  • ट्वीटर पर एक यूजर ने इस फोटो को 18 नवंबर को पोस्ट किया।

  • 26 नवंबर 2014 को खुद बाबा रामदेव ने ट्वीट के जरिए लिखा था कि 'दुष्प्रचार करने वालों कुछ तो शर्म करो....यह बहन जिसका नाम प्रीति है, आयु 24 वर्ष है, कैंसर से पीड़ित है, जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। पतंजलि योगपीठ के फाउंडर मेंबर के परिवार की इस बहन को वेदांता अस्पताल में मिलकर आशीर्वाद दिया, प्राणायाम सिखाया और आयुर्वेदिक औषधिया दीं। ऐसे रोगियों के बारें में दुष्प्रचार करने वालों कुछ तो शर्म करो। यदि यह महिला आपकी मां, बहन, बेटी होती तो क्या आप ऐसे ही भद्दे कमेंट्स करते।'

  • बाबा रामदेव ने इस मैसेज को अधिक से अधिक शेयर करने की अपील भी की थी। 

  • पड़ताल से स्पष्ट होता है कि पुरानी फोटो को फिर गलत नैरेटिव के साथ वायरल किया जा रहा है। कृपया ऐसी भ्रामक जानकारियों पर भरोसा न करें।

  •  


Popular posts
टाटा मोटर्स, बजाज और एमजी मोटर्स ने महामारी से लड़ने के लिए किया मदद का ऐलान, मास्क और वेंटिलेटर का भी निर्माण करेंगी ऑटो कंपनियां
संजय खान लॉन्च करेंगे अपनी दूसरी किताब, देश में मुसलमानों की भूमिका को बयां करेगी ‘अस्सलामुअलैकुम वतन’
कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 की शूटिंग के दौरान क्रेन गिरी; 3 असिस्टेंट डायरेक्टर की मौत, 10 जख्मी
आईआईटी पटना ऐसा एप्लीकेशन बना रहा जो कोरोना के मरीजों की करेगा पहचान, ब्लूटूथ तकनीक पर होगा आधारित
5 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग, इसमें चार सीवान और एक पटना के रहने वाले; तीसरी और अंतिम जांच रिपोर्ट आई निगेटिव