'कमांडो 3' के सीन में पहलवान को स्कूली बच्ची का स्कर्ट खींचते दिखाया, सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर विरोध

 विद्युत् जामवाल की फिल्म 'कमांडो 3' शुक्रवार को रिलीज हो रही है। इससे पहले फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने प्रमोशन के इरादे से अभिनेता का एंट्री सीन यूट्यूब पर शेयर किया, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, 5 मिनट लम्बी इस क्लिप में एक पहलवान को स्कूली बच्ची का स्कर्ट खींचते दिखाया गया है। यह एक-दो सेकंड का सीन नहीं है, बल्कि इसे करीब 1 मिनट तक स्लो मोशन, तेज म्यूजिक और अलग-अलग एंगल के साथ दिखाया गया है। 


बच्ची का यौन शोषण दिखाने पर नाराज हुए लोग


सीन देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर नाराजगी जाहिर की है। एक ओर जहां स्कूली बच्ची का सेक्शुअल हैरेसमेंट दिखाए जाने से लोग नाराज हैं तो वहीं दूसरी ओर पहलवानों की गलत छवि दिखाने का विरोध हो रहा है। एक यूजर ने लिखा है, "कम से कम बच्चों के साथ ऐसे घटिया सीन तो फिल्मों में मत डालो। उसकी क्या उम्र होगी। वह बच्ची है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "पब्लिसिटी के लिए बच्चों की न्यूडिटी दिखाना सही नहीं है।" एक यूजर का कमेंट है, "छी इतना गंदा सीन।" कई यूजर्स ने सेंसर बोर्ड पर सवाल उठाया है कि उन्होंने इस सीन को पास कैसे कर दिया, जबकि हाल ही में एक हॉलीवुड फिल्म में शराब की बोतल और गिलास तक को ब्लर कर दिया गया था।


पहलवानों का समर्थन करते हुए एक यूजर ने कमेंट किया है, "क्या कभी तुमने पहलवानी की है, जो ये सब नेगेटिव किरदार दिखा रहे हो। कुछ तो शर्म कर लो।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "वाकई निराशाजनक, क्योंकि भारतीय पहलवान ऐसा नहीं कर सकता।" एक यूजर का कमेंट है, "भारतीय फिल्म इतिहास में पहली बार अखाड़े के पहलवानों का इतना निकृष्ट चित्रण किया गया है।"


'कमांडो' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म


'कमांडो' फ्रेंचाइजी की इस तीसरी फिल्म को आदित्य दत्त ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी आतंक के खिलाफ देश को एक जुट करने के बारे में है। फिल्म में विद्युत् जामवाल के अलावा अदा शर्मा और गुलशन देवैया की भी अहम भूमिका है। रिलायंस एंटरटेनमेंट एंड मोशन पिक्चर्स ने इसका निर्माण विपुल अमृतलाल शाह के प्रोडक्शन हाउस सन शिने पिक्चर्स के साथ मिलकर किया है। इस सीन को ऑनलाइन शेयर किए जाने को विपुल ने ऐतिहासिक कदम बताया था। उन्होंने कहा था कि यह 5 मिनट की क्लिप शेयर करना जुआ है, लेकिन उन्हें विश्वास है कि सीन दर्शकों को फिल्म देखने के लिए मजबूर करेगा। 


Popular posts
टाटा मोटर्स, बजाज और एमजी मोटर्स ने महामारी से लड़ने के लिए किया मदद का ऐलान, मास्क और वेंटिलेटर का भी निर्माण करेंगी ऑटो कंपनियां
संजय खान लॉन्च करेंगे अपनी दूसरी किताब, देश में मुसलमानों की भूमिका को बयां करेगी ‘अस्सलामुअलैकुम वतन’
कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 की शूटिंग के दौरान क्रेन गिरी; 3 असिस्टेंट डायरेक्टर की मौत, 10 जख्मी
आईआईटी पटना ऐसा एप्लीकेशन बना रहा जो कोरोना के मरीजों की करेगा पहचान, ब्लूटूथ तकनीक पर होगा आधारित
5 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग, इसमें चार सीवान और एक पटना के रहने वाले; तीसरी और अंतिम जांच रिपोर्ट आई निगेटिव