टाटा मोटर्स ने सोमवार से अपने बीएस6 मानक वाले वाहन टाटा टिगोर, टाटा टियागो और टाटा नेक्सॉन की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक कंपनी के किसी भी डीलरशिप स्टोर या फिर वेबसाइट से 11 हजार रुपए देकर इन कार को बुक कर सकेंगे। इन वाहनों की नई रेंज को अगले माह से लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने कहा कि नई डिजाइन और रेंज स्वच्छ ईंधन और स्वच्छ भारत पहल के तहत होगी। टाटा नेक्सन स्पोर्टी, मॉडर्न लुक में होगी। कंपनी के मुताबिक नई टाटा टियागो स्पोर्ट्स कार पहले के मुकाबले ज्यादा स्टाइलिश और मेच्योर लुक में होगी।